नगर सिकन्दराबाद के समस्याएं इतनी चरम पर हो चुकी है कि उनका बखान करना अच्छा नहीं है हर एक आदमी कानून को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करने में लगा हुआ है जैसे कि नगर में खुले में मीट मछली चिकन बेचना, नगर में नाबालिग बच्चो द्वारा ई रिक्शा चलाया जाना व जाम का झाम ई रिक्शा द्वारा , इनका आतंक , नगर में बिजली के कटे फटे तार रोज धूमधडा़क होना, आदि समस्याओं को लेकर आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज शाम 4 बजे उद्योग व्यापार मंडल नरेंद्र अग्रवाल के बैनर तले आर्य समाज मंदिर में नगर की समस्याओं को लेकर जतना दरबार लगाया गया। इस दरबार में एस0पी0 सीटी सुरेंद्र नाथ, नगर एस0डी0एम रविशकंर सिंह, सी0ओ नम्रता श्री वास्तव, नगर कोतवाल जयकरण सिंह, ई0ओ विनोद कुमार, उपखंड अधिकारी नितिन वर्मा मचं पर विराजमान नजर आये। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आये हुए आला अधिकारी व समाजसेवी एंव गणमान्य लोगों का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन नितिन जैन ने किया। इस दरबार में एस0पी सिटी व तहसील प्रशासन को नगर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ओर साथ ही साथ उन सभी समस्याओं की लिखित शिकायतें नगर के मुखिया जी को सौंपी गयी। मुखिया जी ने सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारीयों को निस्तारण करने हेतु सोंप दी। जिसमें मुख्य शिकायतें नगर में नाबालिग बच्चो द्वारा ई रिक्शा चलाया जाना, बिना लाईसेंस बिना परमिट की ई रिक्शायों का आतंक, नगर में जगह – जगह गंदगी के अंबार लगे रहने, नगर में बिजली विभाग की 12 शिकायतें आमजनों ने दी। नगर में अवैध तरीके से खुले में मीट मछली की ब्रिक्री व खुले में चिकन तल कर भून कर चिकन को खुले में लटकाने की शिकायतें आयी। जिस पर नगर में मुखिया जी ने पूरी जिम्मेदारी लेने हुए जल्द से जल्द निपटारा कराने का आश्वासन दिया ओर ओर सभी अधिकारियों ने नगर की समस्याओं का जल्द निपटारा कराने का आश्वासन दिया।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज