बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बता दे यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के परशुराम चौक के पास नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल बनकर तैयार हो चुका है जिसका शुभारंभ कल 27 नवम्बर 24 को होने जा रहा है इस उद्घाटन से पूर्व इस हास्पिटल में गणेश जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज 26 नवम्बर को बड़े धूमधाम व विधीविधान से करायी गयी।
इस अस्पताल के संचालक दिनेश पालीवाल ने बताया की कल 27 नवम्बर 24 को हमारे इस पालीवाल हास्पिटल का उद्घाटन मंत्री द्वारा किया जायेगा इससे पूर्व हमने अपने प्रथम पूजनीय गणेश जी महाराज को अपने हास्पिटल में विराजमान करा दिया जिसकी प्राण प्रतिष्ठा पं यादराम शर्मा द्वारा हमारे निवासी स्थान मुहल्ला छासियाबाडा़ पर बड़े विधीविधान से करायी गयी ओर उसके गणेश जी महाराज की शोभायात्रा हमारे निवास से चलकर इस हास्पिटल पर सकुशल संपन्न हुई ओर हमारे अस्पताल में विधीविधान से विराजमान हो गये ओर उसके बाद पूजा अर्चना कर आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया गया ओर बताया की
इस हास्पिटल में 30 बैड की सुविधा आई0सी0यू ,एन0आई0सी0यू, मेटेरनेटी सुविधा उपलब्ध होगीं ओर बताया की इस हास्पिटल में कुशल डाक्टरों से सभी बिमारीयों का ईलाज कराया जायेगा।
इस मौके पर हास्पिटल के संचालक दिनेश पालीवाल, डा0 सलीम त्यागी, डा0 जुनेद त्यागी, डा0 महराज चौहान, डा0 जफर त्यागी, डा0 संजय कुशवाहा, डा0 बी0के अग्रवाल के अलावा अमित मावी, राजीव गर्ग, यश पालीवाल, देवेंद्र साहनी, डा0 कमल, चिराग पालीवाल, अखिलेश पालीवाल के अलावा नगर के गणमान्य लोगों व परिजन मौजूद रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-26/11/2024
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना