मां विंध्यवासिनी के ‘आरती’ के समय में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगी 3 पहर की आरती
मिर्ज़ापुर : यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भीड़ लगातार पहुंच रही है. ऐसे में राजश्री आरती को छोड़कर सभी आरती के समय में बदलाव किया गया है. पंडित पंकज द्विवेदी ने बताया कि रात्रि में 12 बजे श्रृंगार के बाद कपाट बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि पहले श्रृंगार के बाद भक्तों के लिए दर्शन की सुविधा होती थी. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में आरती के समय में बदलाव हुआ है. राजश्री आरती को छोड़कर सभी आरती के समय में बदलाव किया गया है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्री विंध्य पंडा समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह फैसला लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में आरती के समय में बदलाव हुआ है. राजश्री आरती को छोड़कर सभी आरती के समय में बदलाव किया गया है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्री विंध्य पंडा समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह फैसला लिया गया है.
मां विंध्यवासिनी धाम में सुबह 4 से 5 बजे तक मंगला, 12 बजे से 1:30 तक राजश्री, शाम में 6:30 से 7:30 तक दीपदान और रात्रि में 9:30 से 10:30 तक बड़ी आरती होती है. बड़ी आरती के बाद भी करीब डेढ़ घंटे तक मां का कपाट दर्शन के लिए खुला रहता था. हालांकि 3 आरती के समय में परिवर्तन हुआ है.
मां विंध्यवासिनी धाम में सुबह 4 से 5 बजे तक मंगला, 12 बजे से 1:30 तक राजश्री, शाम में 6:30 से 7:30 तक दीपदान और रात्रि में 9:30 से 10:30 तक बड़ी आरती होती है. बड़ी आरती के बाद भी करीब डेढ़ घंटे तक मां का कपाट दर्शन के लिए खुला रहता था. हालांकि 3 आरती के समय में परिवर्तन हुआ है.
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां विंध्यवावासिनी धाम में अब मंगला आरती 3 बजे से 4 बजे तक राजश्री आरती 12 बजे से 1:30 तक, दीपदान आरती 6:30 से 7:30 तक और रात्रि आरती 11:00 से 12 बजे तक होगा.
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां विंध्यवावासिनी धाम में अब मंगला आरती 3 बजे से 4 बजे तक राजश्री आरती 12 बजे से 1:30 तक, दीपदान आरती 6:30 से 7:30 तक और रात्रि आरती 11:00 से 12 बजे तक होगा.
पंडित पंकज द्विवेदी ने बताया कि रात्रि में 12 बजे श्रृंगार के बाद कपाट बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि पहले श्रृंगार के बाद भक्तों के लिए दर्शन की भी सुविधा थी. पंडा समाज की आम बैठक में शास्त्र के अनुसार श्रृंगार के समय में आंशिक बदलाव किया गया है.
पंकज द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ में भक्तों की संख्या में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे दूर-दूर से आने वाले भक्तों को परेशानी नहीं होगी और आसानी से दर्शन-पूजन कर सकेंगे. सबके हित को ध्यान में रखते हुए श्रृंगार के समय पर परिवर्तन पर सहमति बनी है.
उन्होंने बताया कि विंध्य पंडा समाज की ओर से सहमति बनने के बाद इसे विंध्य विकास परिषद के समक्ष रखा जाएगा. जिसकी अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं. चर्चा के बाद इसे लागू करने पर विचार होगा. हालांकि अभी यह कब से लागू होगा. इसकी तिथि नियत नहीं है.
You must log in to post a comment.