यू0पी के जिला बुलंदशहर में खाद केंद्रों पर राशन की दुकानों की तरह किसानों की भीड़ जुटती नजर आयी। किसानों ने बताया कि आलू की बुबाई के लिए डीएपी खाद की किसानों को जरूरत होती है जो कि पहासू की कुमारपुर खाद गोदाम पर खाद दिक्कत होती दिख रही। जिस कारण आज सुबह 6 बजे से ही किसान इस खाद गोदाम पर आने शुरु हो गये हैं ओर खाद डीलर गोदाम से नदारद से बताया जा रहा है कि इस गोदाम में खाद नहीं है। इसी कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है ओर इसलिए किसान यह हंगामा कर रहे है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

