अधीनस्थों ने पीड़ित का उड़ाया मजाक तो कोतवाल ने पीड़ित का दुख दर्द सुन पोंछे आँसू उ0प्र0 जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में 4 बच्चो की मां 4 बच्चो सहित पार्टनर सहित फुर्र हो गयी। पुलिस की चौखट पर न्याय मांग रहा पीड़ित पति को पुलिस का सहारा नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित / दुखी पति ने पार्टनर व पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे साथ मेरे चाचा का लड़का पार्टनर मनोज बच्चो के खिलौने बेचने का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिनों से मेरे पार्टनर मनोज ने अलग काम कर लिया ओर उसके बाद मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरी बीवी बच्चो को भड़काने लगा जिस कारण घर में कलह होने लगी मैने मना करने पर भी वो मनोज नहीं माना। ओर मौका पाकर 5 अक्टूबर 2021 मंगलवार मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी व चारों बच्चो को लेकर रफूचक्कर हो गया जब में घर आया ओर बच्चो को नदारद पाया तो मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया ओर में निकटतम पुलिस चौकी कायस्थबाडा पर जाकर अपना दुखड़ा रोते हुए सारा हाल बताया तो चौकी पर तैनात पुलिस कर्मीयों ने मेरी हँसी उडाये हुए टोंट कसने लगे ओर मेरी आज तक कोई सुनवाई नहीं की। इसी बीच मुझे गुप्त सूत्रों से पता चला कि मेरी बीवी बच्चो को मेरा पार्टनर मनोज ही ले गया है इस बात की पता चलते ही मेने फोन कर बात की तो मनोज ने 5 लाख रुपये की मांग कर डाली ओर कहाँ कि 1 सप्ताह में अगर पैसे नहीं मिले तो तेरे बीबी बच्चो को कहीं बेच दूँगा ओर तुझें भी भुगतने लेने की धमकी देने लगा।
इसी मामले की शिकायत आज दुबारा नगर कोतवाली में कोतवाल जयकरण सिंह के दरबार में जाकर अपना दुखड़ा रोते हुए नयाय की गुहार लगायी है इस पर नगर कोतवाल जयकरण सिंह ने जांच कराकर न्याय का आश्वासन दिया है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज