बाल श्रम मजदूरी छोड़ शिक्षा से जुड़ने वाले बच्चो को जिलाधिकारी जमुई ने किया सम्मानित
जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले में आज बाल श्रम मजदूरी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बताते चलें कि बच्चों को बाल मजदूरी छोड़कर शिक्षा से जुड़ने के तहत किए जा रहे इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार मुख्य
अतिथि के रूप में पहुंचे ।आज दिनांक 12 जून 2022 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के शुभ अवसर पर समग्र सेवा के
तत्वावधान मे सरयू सेवा सदन, जमुई में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बाल श्रम छोड़ शिक्षा से
जुड़ने वाले बच्चो का(सम्मान समारोह) का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाहरणालय कार्यालय से जन जागरूकता रैली निकाल कर किया गया।
रैली जमुई समाहरणालय कार्यालय से होते हुए जमुई बाजार , समग्र सेवा सभागार में कार्यक्रम में तब्दील हो गया । रैली में महादलित समुदाय में चल रहे सामुदायिक सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र के कुल 130 बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रकार का नृत्य जैसा कैलिसथेनिक्स और एरोबिक्स, नुक्कड़ नाटक, स्वयं निर्मित पुआल पेंटिंग एवं अन्य कलाकृतियों
का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अवनीश कुमार उपस्थित हुए । बच्चों ने स्वयं निर्मित पुआल पेंटिंग बनाकर जिलाधिकारी को उपहार स्वरूप बच्चो ने दिया।
अवनीश कुमार ने बच्चो के द्वारा किए गए प्रस्तुति को सराहते हुए कई अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े जानकारी बच्चों के बीच साझा किए और बच्चो के शिक्षा में विकास हेतु स्मार्ट टीवी देने की बात कही। धरमपुर की वर्षा कुमारी ने विद्यालय छोड़ चुकी 18 बच्चियों को पुनः विद्यालय से जोड़ने का काम किया है। वर्षा के इस कार्य हेतु जिला अधिकारी अवनीश कुमार के द्वारा साइकिल देकर प्रोत्साहित किया गया। बाल मजदूरी छोड़ शिक्षा से
जुड़ने वाले 20 बच्चो को सम्मनित करते हुए बच्चो को सोलर लाइट, कॉपी और कलम देखकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही समग्र सेवा द्वारा किए जा रहे ने कार्यों की सराहना किए तथा बच्चो के विकास में हर संबभ मदद करने का आश्वासन दिए।कार्यक्रम में उपस्थित 115 बच्चों को कॉपी कलम देकर आगे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सारे कार्यक्रम के आयोजन कताॅ पुजा कुमारी को जिलाधिकारी ने सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया । मौके पर उपस्थित मकेश्वर रावत, महेश कुमार शिक्षिका पूनम कुमारी तथा शोभा सिंह ने बच्चों को अपने स्तर से सभी प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिए ।