जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना में आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बताते चलें कि सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में आज दिनांक 26 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष सहित थाना परिवार के सदस्यों द्वारा कुछ फलदार वृक्ष आम , अमरूद कटहल इत्यादि लगाकर अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अब्दुल हलीम और जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि पेड़ लगाने से मनुष्य को शुद्ध हवा मिलता है जिससे वातावरण भी शुद्ध होता है और लोगों को स्वांस लेने में जो आजकल ऑक्सीजन की कमी होने लगी है इसी का नतीजा है । अगर क्षेत्र के सभी जनता एक एक पेड़ भी लगा दें तो पूरा वातावरण स्वच्छ और शुद्ध हो जाएगा । जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वांस लेने और ऑक्सीजन की कमी का एहसास नहीं होगा । आजकल जिस तरह लोग पेड़ों की कटाई कर रहे हैं इससे एक समय ऐसा आएगा कि लोग ऑक्सीजन को लोग ढूंढते फिरेंगे फिर भी ऑक्सीजन नहीं मिलेगा । इस अवसर पर सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के अलावा एसआई जितेंद्र देव दीपक , ए एस आई बृजमोहन सिंह और सीआईटी के जवानों में राजेश कुमार , मुकेश कुमार , पंकज कुमार , विजय कुमार , निरंजन कुमार और मनोज कुमार मौजूद थे । सभी का नारा था पेड़ लगाओ वातावरण को स्वच्छ बनाओ ।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त