तोपचांची : चक्रवाती तूफान से हो रही लगातर बारिश से लोगों का जनजीवन तो व्यस्त कर ही दिया है लेकिन कई विभागों की कलई को भी खोल कर रख दिया है जिसका जीता जागता नमूना तोपचांची प्रखंड के चोरापट्टी मुख्य सड़क पर देखने को मिला जहां तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क को बारिश अपने साथ बहा ले गई.सड़क के बह जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.उक्त सड़क हरिहरपुर और गोमो स्टेशन की मुख्य सड़क है जिससे लोग दर्जनों गांव में जा सकते हैं इतना हीं नहीं उस सड़क के माध्यम से लोग बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी जा सकते हैं लेकिन सड़क के बह जाने से लोग काफी परेशान है दोपहिया वाहन तो किसी प्रकार से पार हो जा रहा है लेकिन चारपहिया और अन्य वाहन उस ओर पार नहीं हो सकता है.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |