भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:(चतरा)थाना के अंतर्गत गांगपुर गांव में कर्बला के समीप बीते गुरुवार की रात लगभग 9 बजे एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टक्कराया। घटना में युवक के माथे में चोट आई है। ग्रामीणों के सहयोग से उसे गांगपुर हॉस्पिटल में इलाज कराया गया।युवक सदर थाना जांगी गांव के प्रमोद भुइयां पिता जेठा भुइयां।वह अपना घर से कटकमसांडी थाना के डाढ गांव जा रहा था। इसी बीच गांगपुर गांव पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सखुआ पेड़ में टक्कर मार दिया।जिससे वह सड़क पर अचेत पड़ा रहा। राहगीरो ने इसकी खबर ग्रामीणों को दिया। ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि युवक अचेता अवस्था मे पड़ा है। और हल्की खून भी बह रही है।ग्रामीणों ने आनन फानन में एम्बुलेंस को खबर भी किया। इसी बीच ग्रामीणों घायल युवक को उठाने का प्रयास किया। युवक थोड़ी देर में लोगो से बात करने लगा और बताया कि सड़क पर गिरने से उसके माथा में चोट लगी है। युवक का माथा हल्का फटा था। घायल युवक स्वयं उठ कर घूमने लगा। ग्रामीण घायल युवक को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया इसके बाद युवक के ससुराल वालों को खबर किया गया। परिजन आकर उसे अपने साथ ले गए।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव