गया में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शहर के व्यवसायिक क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट के घटनाएं होने, शहर में बढ़ रहे अपराध के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में स्वाभिमान पार्टी के तत्वाधान मे टिकारी रोड स्थित कुटियार मार्केट से आक्रोश मार्च निकाला गया । इस आक्रोश मार्च में स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में व्यवसायिक वर्ग के लोग शामिल थे । आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ता जिला प्रशासन होश में आओ, व्यवसायिक क्षेत्र में हुई में हुई घटना के आरोपियों के अति शीघ्र गिरफ्तार करो, जिला प्रशासन एक काम करो चूड़ी पहन के डांस करो जैसे नारे लगा रहे थे मार्च टेकारी रोड से चलकर हाते गोदाम लहरिया टोला होते हुए टावर चौक पहुंचा जहां मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन का पुतला दहन किया । इस मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अमित शर्मा व प्रदेश सचिव शिशुपाल कपसीमे कर रहे थे वही संचालन जिला महामंत्री अक्षय सिंह व जिला उपाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कर रहे थे । पुतला दहन के उपरान्त वहाँ सभा का आयोजन किया गया जैसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीते एक सप्ताह के अंदर व्यवसायिक क्षेत्र गोदाम में दिन दहाड़े लूट की तीन घटनाये हुई हैं जिसमे अभी तक एक ही गिरफ्तारी ना होना चिंता का विषय साथ ही कोतवाली थाना अध्यक्ष के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। अपराधी इतने बेलगाम है कि दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के समीप भी हत्या करने से बाज नहीं आ रहे है स्वाभिमान पार्टी जिला प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देती है के अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें अन्यथा गया बंद का आह्वान पार्टी करेगी नुक्कड़ सभा को कृष्णा प्रसाद वैश्याकियार स्वाभिमान पार्टी के महिला संरक्षक राजेश गुप्ता रणधीर कूटरियार मुकेश कुमार व अविनाश शर्मा रणधीर कुमार पृथ्वी पासवान श्याम कुमार आदि ने संबोधित किया इस आक्रोश मार्च में स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष महिला अध्यक्ष आदि शामिल थी
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता