हजारीबाग-भारतीय जनता पार्टी बेडोकला मंडल की ओर से जनसंघ के संस्थापक व महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 120वां जन्म दिवस मनाया गया। मौके पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय पचफेडी चौक में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद ने बताया कि श्री मुखर्जी अनुच्छेद 370 के विरोध में आजाद भारत में आवाज उठाई थी ।उनका कहना था कि ,एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। डॉक्टर मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान कानून लागू हो मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद ने कहा कि अपने संकल्प को श्री मुखर्जी पूरा करने के लिए 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया और 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई । उन्होंने कहा की आज हम लोगों को उनके नीतियों ,आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संसद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद, जिप सदस्य कुमकुम देवी ,पूर्व अध्यक्ष इन्द्रदेव यादव, रितलाल प्रसाद, वरिष्ठ नेता समन ठाकुर, छोटेलाल मेहता ,रितलाल चौधरी ,अनिल कुमार आजाद , महामन्त्री इन्द्रदेव यादव,युवा मोर्चा अध्यक्ष रतन पासवान ,ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार पंडित समेत सैकड़ो कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त