जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने करमाटांड व करमटिया से बड़ी मात्रा में सखुआ प्रजाति की अवैध लकड़ियां जब्त की है। वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
सहायक वनरक्षक मेघा यादव ने बताया कि सूचना मिली कि जमुई वन प्रमंडल अंतर्गत बटिया वन क्षेत्र में करमाटांड़ एवं चरकापत्थर वन क्षेत्र में करमटिया के ग्रामीण क्षेत्रों के निजी जमीन
पर बड़ी मात्रा में सखुआ प्रजाति की अवैध लकड़ियां रखी है, जो अवैध आरा मिलों पर जाएगी। प्रभारी वनपाल अनीश कुमार, वनरक्षी लालटुन व अन्य वनकर्मियों के साथ शुक्रवार
और शनिवार को लगातार छापेमारी की गई और उक्त स्थानों से बीस टेलर अवैध लकड़ियों को जब्त किया गया।सहायक वन रक्षक ने बताया कि जब्त लकड़ियों के संबंध में जांच की जा रही है।
जांच में दोषी पाए जाने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी के अनुसार वन क्षेत्रों से सटे सीमा में चल रहे सभी अवैध आरा मिलों की सूची तैयार की जा रही है।
ऐसे अवैध आरा मिलों को एक सप्ताह के अंदर संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद यदि इन अवैध आरा मिलों का संचालन बंद नहीं किया जाता है तो उनके संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।