जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के तहत शुक्रवार को भारतीय जन उत्थान परिषद के द्वारा कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों को शिक्षण अधिगम सामग्री एवं पुस्तकालय के बेहतर उपयोग की जानकारी दी गई।इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में खरीक, पानीचूंआ, तिलकाखांड, गढ़टांड, टहकार, चरैया, तारबांक और लालीलेवार के शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षक केशव मंडल ने शिक्षकों को शिक्षण के दौरान टीएलएम की उपयोगिता से अवगत करवाया।कम लागत में विषय वस्तु से संबंधित टीएलएम निर्माण की जानकारी दी। बच्चों को किताब से जोड़ने के लिए पुस्तकालय के उपयोग पर चर्चा की। कहा कि पुस्तकालय में पाठ्य क्रम की किताबों के अतिरिक्त कहानियां, चुटकुले, कविता आदि रूचिकर सहायक किताबों की भी उपलब्धता आवश्यक है। इन पुस्तकों का उपयोग भी बच्चों की क्षमता वर्धन के लिए किया जा सकता है,जिससे बच्चों की सोचने समझने की क्षमता का विस्तार, भाषा का ज्ञान, समूह में कार्य करने की क्षमता, बोलने की क्षमता, पढ़ने की क्षमता, लिखने की क्षमता आदि महत्वपूर्ण दक्षता का विकास किया जा सकता है।
सोनो (जमुई):-नुक्कड़ नाटक के जरिए डिजिटल बैंकिंग के लिए किया जागरूक
सोनो (जमुई):-नुक्कड़ नाटक के जरिए डिजिटल बैंकिंग के लिए किया जागरूक