जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए शनिवार को सोनो स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में एक दर्जन से अधिक आवेदन आए, जिसका निराकरण विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार व अन्य विभागीय कर्मियों के द्वारा किया गया। जेई ने बताया कि बिल संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निपटारा कर दिया गया।
वहीं कुछ उपभोक्ताओं के बिल में सुधार की आवश्यकता थी, जिसे विभाग को भेजा गया है। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा मीटर डिफेक्टिव होने की शिकायत की गई, उनसे आवेदन प्राप्त किया गया और उनके मीटर जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उपभोक्ताओं ने बिल नहीं मिलने की भी शिकायत की, इसका भी निराकरण कर दिया गया। जेई ने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं को अविलंब बकाया बिजली बिल जमा करने का निर्देश किया गया, अन्यथा दो हजार से अधिक बिल बकाया रहने पर उनकी बिजली काट दी जाएगी। मौके पर ललन कुमार सिंह,पूनम कुमारी,प्रमोद कुमार,मु तजमुल अंसारी , बिनोद कुमार संगम कुमार आदि उपस्थित थे।