जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को एसएसबी चरकापत्थर तथा पंजिया मस्जिद कमिटी द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन हुआ।एसएसबी चरकापथर के सहायक कमांडेंट अपने जवानों के साथ पंजिया मस्जिद पहुंचे, जहां वे रोजेदारों के साथ इफ्तार पार्टी में शरीक हुए।वार्ड सदस्य मुo रुस्तम ने इस दावत ए इफ्तार की मेजबानी की। इस दौरान सहायक कमांडेंट कहा कि दावत ए इफ्तार सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करता है। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला। मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने शरबत पीकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी में एसएसबी के जवान मुo अफरोज आलम, मुo फरमान, नवीन, मनोज, सुमित शर्मा, अभय प्रताप सिंह के साथ ग्रामीण मुo गनी, मुo इलियास, मुo रियाज, मुo कुदुस आदि मौजूद रहे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर