जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाक रमजान के मौके पर अंचल कार्यालय में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ ही विभिन्न संप्रदाय के लोग शामिल हुए। अंचलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश और दुनिया में अमन खुशहाली की दुआ मांगी। मौके पर सीओ ने कहा ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल होते हैं।हमारी गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा मिलता है। सभी धर्म के लोग एक साथ मिल बैठकर भाईचारे का पैगाम देते हैं। वहीं बीडीओ मो मोईनुद्दीन ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत ही नेक काम है। सामुहिक इफ्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है। गरीब व अमीर बिना भेदभाव के एक दूसरे के साथ रोजा खोलते हैं। इस माह में की गई नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है। उन्होंने कहा कि रोजा इफ्तार ही नहीं हर एक पर्व को हम लोग एक साथ इसी तरह मिल जुलकर मनाते रहें और आपसी प्रेम व सद्भाव बरकरार रखें। मौके पर राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार, समाजसेवी सह डा एमएस परवाज,सरपंच मिट्ठू यादव, उप मुखिया गनी मियां, मो. एकरामुल, मो. एजाजुल हक, कुजो मियां, मुन्ना अंसारी, जियाउल अंसारी, वसीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती
अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती