जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में बालू उठाव के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है बताते चलें कि हर घर को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल प्रखंड मुख्यालय में ही दम तोड़ती नजर आ रही है। इन दिनों यहां पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। यहां पानी के लिए हाहाकार मचा है और पानी की बूंद बूंद के लिए सोनो बाजार सहित विभिन्न गांव के लोग तरस रहे हैं। स्थानीय लोग संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के कानों तक जू नहीं रेंग रही है। उनकी कार्यशैली से लोगों में गुस्सा है। लिहाजा स्थानीय लोग अब आंदोलन के मूड में आ गए हैं। गौरतलब हो कि प्रखंड मुख्यालय की एक बड़ी आबादी की प्यास पीएचईडी विभाग की पानी टंकी से बुझती है, लेकिन जिस कुएं से पानी सप्लाई किया जाता है उस कुएं में आवश्यकतानुसार पानी ही नहीं है। भीषण गर्मी के कारण भूगर्भ जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है लिहाजा पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। वर्षों से बनी है यह समस्या प्रदीप कुमार धीरज कुमार, अजय सिंह, मो वाहिद अख्तर, सुकेन सिंह, कारू अंसारी, दुलारी देबी , अजय पासवान, गणेश पासवान, इम्तियाज अंसारी, प्रभाकर गुप्ता, बजरंगी सिंह,मनोज टुडु आदि ने बताया कि कुआं में लेयर की समस्या नई नहीं है। दो-तीन सालों से गर्मी में यही स्थिति बन जाती है। पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। लोग आंदोलन करते हैं तो किसी तरह विभाग द्वारा जुगाड़ लगाकर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाती है, पर समस्या का स्थाई निदान अब तक नहीं हुआ है। दो वर्ष पूर्व आंदोलन के बाद कुएं की सफाई की गई तो पानी सप्लाई चालू हुआ था, लेकिन अब फिर वही समस्या आ गई है। लोग नदी से पानी लाकर प्यास बुझाते है । कुएं में बोरिंग कराने की बात संबंधित अधिकारियों ने बताई थी लेकिन यह महज खानापूर्ति ही हुआ।अभी से ही यहां के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं।
नहीं हुआ समस्या का समाधान, तो होगा सड़क जाम ग्रामीणों ने विभाग, जिलाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित मुख्यमंत्री बिहार सरकार को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देते हुए पेयजल की समस्या के निदान की मांग की है। दिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि बोरिंग कराकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाए। ग्रामीणों ने समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि यदि पेयजल की समस्या का निदान नहीं होता है तो सभी ग्रामीण एकत्रित होकर एनएच 333 को अवरुद्ध किया जाएगा।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर