जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे जाति आधारित गणना के तहत प्रखंड में दूसरे चरण का कार्य जारी है। प्रगणक व पर्यवेक्षक घर घर जाकर प्रत्येक परिवार के सदस्यों के संबंध में आकर इकट्ठे कर रहे हैं। गौरतलब हो कि गणना में आंकड़ों की एंट्री प्रपत्र के साथ ही ऑनलाइन बिजागा एप में भी की जानी है। प्रखंड में ऑफलाइन आंकड़े की एंट्री के बाद अब ऑनलाइन एंट्री पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन ने सभी पंचायतों में शिविर लगाकर ऑनलाइन आंकड़ों की एंट्री का निर्देश दिया है। शनिवार को भी गणना कार्य से जुड़े सभी प्रगणक व पर्यवेक्षक संबंधित केंद्र पर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आंकड़े की प्रविष्टि में जुटे दिखे।वहीं पदाधिकारी द्वारा इस कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है व आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर