जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साइकिल यात्रा विचार मंच 423 वीं यात्रा पर जमुई प्रखंड परिसर से निकलकर बोधवन तालाब, खैरा, मांगोबंदर, सोनो होते हुए चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मरियम पहाड़ी
मिशन स्कूल पहुंची जहां मंच के सदस्यों ने स्कूल परिसर में पधारोपण किया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने स्तर से भी पहल करने की अपील की।
मिशन की सिस्टर करुणा, पवित्रा ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा सभी को हर हाल में करनी चाहिए।
जहां पेड़ पौधे अधिक होते हैं वहां का मौसम सभी जगहों से अच्छा रहता है। ग्रामीणों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उसका संरक्षण करने की अपील की। मंच के सदस्य हरेराम सिंह ने
बताया कि जिस प्रकार से हमारे पर्यावरण की लगातार क्षति हो रही है उसे बचाने का प्रयास हर व्यक्ति का कर्तव्य है।इसमें हर कोई को लगना पड़ेगा। खासकर युवा पीढ़ी आगे बढ़कर सामूहिक रूप से सहयोग करें तो इस समस्या से निजात मिल सकती है।मौके पर मंच के सदस्य अजीत कुमार, आकाश कुमार,संजय कुमार, रणधीर
कुमार, उत्तम कुमार मोनू, बंटी कुमार, विनय कुमार तांती सहित मिशन स्कूल के रोशवेल लिंडा,तानिया, शालिनी टोप्पो, गुड्डी लकड़ा, जूलियानी पूर्ति, अनिमा एक्का, निहारिका कच्छप आदि मौजूद थे।