जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में आगामी 16-17 फरवरी को आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन देश भर में चक्का जाम करने जा रही है।इस दो दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से रविवार को बिहार स्टेट आटो चालक संघ व प्रखंड टैक्सी संघ ने जिलाध्यक्ष नकुल सिंह के नेतृत्व में बैठक की। मौके पर मौजूद चालकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिट एंड रन के मामले में नया कानून कोई कानून नहीं बल्कि चालकों के लिए मौत का फरमान है, जिसे किसी कीमत पर लागू नहीं किया जाना चाहिए। इस कानून का विरोध पूरे देश में हो रहा है। आगामी 16-17 फरवरी को आटो सहित सभी वाहन बंद रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की है। वहीं दूसरी और इस दो दिवसीय हड़ताल से मैट्रिक परीक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हो रही है।ऐसे में वाहनों के हड़ताल से बच्चे प्रभावित हो सकते हैं।हालांकि जिलाध्यक्ष ने कहा कि 16 -17 फरवरी को पूरी तरह चक्का जाम रहेगा, पर परीक्षार्थियों के वाहन, एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन इस बंद से मुक्त रहेंगे। मौके पर टैक्सी चालक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव शशिभूषण राय, अरुणदेव राय, आटो चालक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह, सचिव पिंटू उपाध्याय, कोषाध्यक्ष ज्ञान यादव सहित बड़ी संख्या में आटो,ई रिक्शा के चालक मौजूद थे।