जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान के तहत शनिवार को प्रखंड के दहियारी पंचायत में बिहार की जनता लड़ेगी तानाशाही हारेगी जनसंवाद अभियान को लेकर भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान के तहत शनिवार को प्रखंड के दहियारी पंचायत के बटिया भेड़िया, अम्माटिल्हा, खैरालेवार, बदगामा, बुच्ची , पेंडारी हरिहरपुर ,खांजर आदि गांवों में भाकपा माले के प्रखंड सचिव बासुदेव राय के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा बिहार की सत्ता को हड़पने बिहार की जनादेश के साथ धोखा है। साथ ही साथ नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार बनाने से बिहार में एक बार फिर लाखों नौजवानों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। दस साल पहले मोदी सरकार ने दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देने कावादा किया, वह आज
जुमला बना हुआ है। ऐसे में महज 17 महीने में बिहार की महागठबंधन सरकार ने साढ़े चार लाख नौजवानों को रोजगार देने का रिकॉर्ड बनाया किया।इसी बौखलाहट में फ़ासिस्ट मोदी सरकार ने डराधमका कर नीतीश कुमार को अपने मे मिला लिया।
भाजपा की तानाशाही के खिलाफ भाकपा माले ने 21-27 फरवरी तक ‘बिहार की जनता लड़ेगी-तानाशाही हारेगी’ जनसंवाद अभियान चलाने का निर्णय लिया है। देश से तानाशाही को समाप्त करने के लिए बिहार को मजबूती से उठ खड़ा होना होगा, जिसकी झलक पटना में 3 मार्च को जन विश्वास महारैली में दिखेगा।
भाकपा माले के जनसंवाद अभियान का हिस्सा बनकर 2024 के लोकसभा चुनाव में देश व बिहार में भाजपा को करारी शिकस्त देने का हम सब संकल्प लें। मौके पर सुधीर ठाकुर,कारू तुरी,तालों सोरेन सत्यनारायण यादव,, सुरेंद्र यादव,प्रेम राय, भालो बेसरा,कद्रू हासदा, झगड़ू राय महाराज सिंह, कौशल्या देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।