गया।महान संत समाज सुधारक संत शिरोमणि रैदास जी की 647 वी जयंती समारोह रविदास टोला शाहमीर तकिया में भारतीय जनता पार्टी के भाजपा नेता डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा जी के नेतृत्व में पूजा पाठ एवं उनके प्रतिमा पर माला पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर रविदास जयंती पर चर्चा करते हुए ने कहा कि आज वैसे संत जो समाज को नई दिशा प्रदान किए वैसे महान संत को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर मनीष मिश्रा ने कहा कि भारत जैसे धर्म निरपेक्ष देश में भावनात्मक एकता स्थापित करने में अमूल्य योगदान दिया गरीबी बेकरी और बदहाली से मुक्ति के लिए उनका श्रम व स्वावलंबन का दर्शन आज भी उतना ही कारगर हैं आज के जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,भाजपा नेता राणा रंजीत सिंह, एस राजेश आनंद,मंडल महामंत्री कमल बारीक, करण कुमार, बिक्की कुमार,पवन कुमार,आकाश कुमार,मोनू कुमार,विकाश कुमार,सुमन कुमार,बबलू दास,राजा उर्फ जीतन,पिंटू दास, दारा दास सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजक सुनील रविदास के द्वारा आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून