जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पर हिरासत में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा है, जिससे युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे आनन- फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम लाया गया। मामला आदर्श थाना बटिया का है। आरोप है कि थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बेरहमी से लात- घुसे से युवक के साथ मारपीट की जिससे उसकी हालत खराब हो गई।पुलिस उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गई।
स्वजनों को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया। दरअसल थाना क्षेत्र के दहियारी के एक युवक सचिन कुमार ने प्रेम प्रसंग में भाग कर एक युवती से अंतरजातीय विवाह किया।सचिन के स्वजनों का कहना है कि लड़की पक्ष ने घटना को ले अपहरण का मामला दर्ज करवाया। जब उनलोगों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़का व लड़की दोनों को खोजकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। इतना ही नहीं सचिन की मां बेबी देवी को भी थाने में बैठा कर रखा गया। बेबी देवी का आरोप है पुलिस ने हिरासत में बेरहमी से उसके बेटे के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया। उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे इलाज के लिए सोनो स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गई। उसे भी बेटे से मिलने नहीं दिया गया।वहीं घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें थानाध्यक्ष नीतू कुमारी जमीन पर पड़े बेहोश सचिन कुमार को होश में लाने के लिए उसपर पानी छिटती नजर आ रही है। वीडियो में स्वजनों के भी रोने की आवाज आ रही है। स्वजनों का आरोप है कि बेरहमी से मारपीट से सचिन की हालत बिगड़ने पर थानाध्यक्ष उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल छोड़कर एक निजी नर्सिंग होम ले गई।
उन लोगों को भी जाने नहीं दिया। वहीं बेहोश सचिन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल छोड़कर एक निजी नर्सिंग होम ले जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है और वरीय पदाधिकारियों के लिए जांच का विषय है। मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।सचिन के साथ मारपीट नहीं की गई,बल्कि गर्मी से वह बेहोश हो गया था जिसे इलाज के लिए जल्दबाजी में निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। नीतू कुमारी थानाध्यक्ष , बटिया