जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के बरियारपुर में बरनार नदी के किनारे चिराघाट से बटिया पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। लाश चिराघाट स्थित एक बबुल के पेड़ से रस्सी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान बरियारपुर के बालदेव यादव के पुत्र मनोज यादव (34) के रूप में हुई है।स्वजनों ने बताया कि मनोज रविवार शाम से घर से निकला था। शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की,पर कुछ पता नहीं चला।सोमवार की सुबह बरनार नदी के चिराघाट में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मनोज का शव रस्सी के सहारे बबुल के पेड़ से लटका हुआ मिला।घटना की सूचना बटिया पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंची। लाश को पेड़ से नीचे उतरा और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। मामला हत्या या आत्महत्या का है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। स्वजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।