जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीषण गर्मी के कारण लगातार बढ़ रही बिजली की मांग और ओवरलोडिंग के कारण प्रखंड मुख्यालय के सोनो चौंक स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई।घटना शुक्रवार दोपहर की है।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धू धूकर जलने लगा। उठती आग की लपटों से अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी तरह स्थानीय लोगो की सूझबूझ,बिजली विभाग के कर्मियों व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं, ट्रांसफॉर्मर जल जाने से बिजली बाधित हो गई है।गौरतलब हो कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच रहा है। इस दरम्यान शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास प्रखंड के सोनो चौक के समीप लगे दो ट्रांसफॉर्मरों में से एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि बिजली की शाट सर्किट से निकली चिंगारी आग का रूप अख्तियार कर लिया। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से आग की लपटे उठने लगी। लपटें देख आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। ट्रांसफॉर्मर में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। करीब दो घंटे तक ट्रांसफॉर्मर धू-धूंकर जलता रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। बिजली विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर आई। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार मारकर आग को बुझाया गया। बहरहाल आग बुझाने के बाद लोगो को बड़ी घटना से राहत मिली। वहीं, आग की वजह से लोगो के घरों में आपूर्ति बाधित हो गई है। जेई प्रीतम राज ने बताया कि गर्मी व अत्यधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी है। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।