जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चौक स्थित ट्रांसफार्मर 24 घंटे के बावजूद भी नहीं बदला जा सका। इससे लोग गर्मी में बेहाल हो गए। विद्युत विभाग के प्रति उनमें रोष दिखाई दिया। कहा कि इस भीषण गर्मी में विभाग का निर्वाध बिजली आपूर्ति का दावा हवा हवाई है। भीषण गर्मी में मकान तप रहे हैं। इन्वर्टर डाउन है। पीने के पानी की समस्या हो रही है। हाथ के पंखे से हवा करते-करते परेशान हो गए हैं। बच्चे मकान के अंदर नहीं रह पा रहे हैं। गर्मी में समय बिताना मुश्किल हो रहा है। 24 घंटे हो गए लेकिन अब तक बिजली नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर भीषण व उमस भरी इस गर्मी में प्रतिदिन लोगों को कई बार अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है।बिजली कब आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय सारणी नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शुक्रवार की रात दस बजे से बटिया फीडर में बिजली बाधित हुई जो शनिवार की सुबह पांच बजे ही बहाल हुई। लिहाजा लोगों को भीषण व उमस भरी इस गर्मी में रतजग्गा कर गुजरना पड़ा। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता