जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर सोनो थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम राज ने सोनो थाना में इन लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज करवाया है। सोनो थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कनीय अभियंता प्रीतम राज ने बताया है कि डिस्कनेक्ट स्मार्ट मीटर की जांच,विधुत बकायेदार उपभोक्ताओं के विधुत सम्बन्ध विच्छेदन, बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल मिथिलेश कुमार,प्रमोद कुमार,रामदेव कुमार,मुरारी कुमार व अन्य विभागीय कर्मियों के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के डोकली में छापेमारी की गई।डोकली गांव में छापेमारी करते हुए डोकली निवासी सुल्तान मियां,आइशा खातून , सुशीला देवी,इंदु देवी एवं इसी गांव के बिनोद दास को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि पांचो अपने आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी कर रहा था। इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। विभाग ने सुल्तान मियां पर 16922 रुपये,आइशा खातून पर 7138 रुपये, सुशीला देवी पर 4650 रुपये, इंदु देवी पर 11953 रुपये व बिनोद दास पर 21975 रुपये का जुर्माना लगाया है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर