जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज जनता दल यूनाइटेड दो फाड़ हो गया है और दोनों गुटों ने अलग-अलग कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। दरअसल शनिवार को प्रखंड के गैस गोदाम के बगल में क्रांति देवी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर परिसर व डा परवाज क्लीनिक के
बगल में, दोनों स्थानों पर जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव यादव गुट का था, जिसमें
बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह,पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो मौजूद थे। वहीं दूसरा कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष नियाज अंसारी गुट का था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद
मौजूद थे। गौरतलब हो कि कि प्रखंड अध्यक्ष के मनोनयन के दौरान ही जदयू के भीतर गहरी फुट भरकर सामने आई थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले नियाज अंसारी को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया था, लेकिन एक सप्ताह बाद ही गुरुदयाल यादव को भी इस पद के लिए नामित कर दिया। इस दोहरी नियुक्ति ने कार्यकर्ताओं के बीच खेमेबाजी को जन्म दिया। हालांकि जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने गुरदयाल यादव को ही जदयू का प्रखंड अध्यक्ष बताया और कार्यकर्ताओं को अन्य कार्यक्रम में भाग लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी थी, बावजूद इसके नियाज अंसारी के समर्थकों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह घटनाक्रम जदयू के भीतर बढ़ते मतभेदों को दिखा रहा है जो पार्टी के भविष्य के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है।
चकाई विधानसभा का हर आपदा मेरे लिए है चुनौती- सुमित हमारे नेता नीतीश कुमार ने मेरे पिताजी के बाद मुझे जमुई जिले का बारिस बनाया है। मैं आप लोगों को विश्वास दिला दूं कि जिस भरोसे के साथ आप लोगों ने मुझे चुना था उस भरोसे पर मैं हमेशा खरा उतरता हूं और अपना पूरा समय आप लोगों की चिंता को दूर करने में बिताता हूं। हम लगातार यहां के विकास के लिए चिंतित रहते हैं। मुझे हमेशा चिंता रहती है कि कैसे आपके घर में चापाकल लगे, आपके गांव में सामुदायिक भवन बने। यह बातें शनिवार को
सोनो में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हम आपदा को अवसर में बदलते हैं। क्षेत्र की हर चुनौती को खुशी में लेते हैं। हम चकाई विधानसभा के हमेशा ऋणी रहेंगे। चकाई विधानसभा के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। एथेनॉल कंपनी लगी है, जल्द ही जमीन उपलब्ध होने पर जिंदल जैसी कंपनी भी लगेगी। चंद दिनों में बीड़ी श्रमिकों की मजदूरी एक सौ से दो सौ रुपये हो जाएगी। हम यहां के
सारे कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी परिवार हैं।आपस में लड़ लेंगे पर किसी बाहरी सदस्य को यहां आने का मौका नहीं देंगे।एक बूथ पचास यूथ की तैयारी करें। 2025 में फिर से मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठाएंगे। उन्होंने आगामी 7 दिसंबर को जमुई में आयोजित होने वाले पार्टी के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का आने के लिए आमंत्रण भी दिया।
You must log in to post a comment.