जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लहथरा गांव में दो औरतों के बीच ईट पत्थर चलने से एक औरत बुरी तरह जख्मी हो गई । बताते चलें कि मनका देवी पति डोमन यादव जो लहथरा गांव निवासी है अपने घर में गृह कार्य कर रही थी । जबकि उसका पड़ोसी बेवी देवी पति विशन देव यादव जो लखनक्यारी से आकर बसा हुआ है । उसने अपने मामा ससुर के यहां से वापस लौटने के बाद बिना कोई वजह के मनका देवी के घर ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया जिससे मनका देवी का सर फट गया तुरंत उसे उसके पति द्वारा सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है । मनका देवी के पति ने बताया कि वह खेत में धान काट रहा था इसी बीच किसी के द्वारा उसको लड़ाई झगड़े की जानकारी हुई और वह दौड़कर घर आया तो अपनी पत्नी को घायल अवस्था में देख उसे सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया ।