जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विधिक जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई । बताते चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे विधिक जागरूकता कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को बाल दिवस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय परिसर से निकली रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में जागरूकता से प्रेरित स्लोगन लेकर गांवों में भ्रमण किया। साथ ही नागरिकों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। कहा कि हम जब जागरूक होंगे, तभी शोषण व उत्पीड़न से बच सकेंगे। प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो में अभियान के तहत छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली ने सोनो चौंक, प्रखंड मुख्यालय, मानधाता में भ्रमण कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी हासिल करने का आह्वान किया। मौके पर शिक्षक नवीन कुमार सिंह,अमित रंजन, सुजीत कुमार,रेखा कुमारी अखिलेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे।