गया में मणिपुर म्यांमार बॉर्डर पर आतंकी हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी, बच्चा सहित चार जवान की दर्दनाक मौत से सम्पूर्ण देशवासी स्तब्ध है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह,महासचिव दामोदर गोस्वामी, विद्या शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार निराला, अमरजीत कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ओंकार नाथ सिंह, सुभाष चन्द्र, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में शहीद कर्नल एवम् उनके परिवार तथा जवानों के चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर जला कर दो मिनट का मौन रखा तथा ईश्वर से प्रार्थना किया की इस दुख की घड़ी में इनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे। नेताओं ने कहा कि बहादुर कर्नल एवम् जांबाज जवान की शहादत को देश हमेशा याद रखेगी। नेताओं ने देश से आतंकवाद को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने में सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग किया।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान