जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया में दिव्यांगजन सम्मेलन की रूप रेखा की चर्चा किया गया । विश्व विकलांग दिवस के मौके पर आगामी तीन दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में दिव्यांग अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में जिले से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन भाग लेंगे।सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को बटिया के दहियारी पंचायत मनरेगा भवन में जिला स्तरीय दिव्यांगजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर पीडब्ल्यूडी के जिलाध्यक्ष बाल्मीकि यादव, सचिव किशोरी पंडित ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस के दिन अपने अधिकारों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में दिव्यांगजन रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में जिले से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल होंगे और सरकार के समक्ष अपनी एकजुटता दिखाते हुए अपने मांगों को रखेंगे। इस दौरान समाजसेवी सह झामुमो नेता ओंकार प्रसाद बरनवाल, दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक,पोषण यादव, महेंद्र यादव, सुकदेव यादव, दीनदयाल बरनवाल सहित पीडब्ल्यूडी के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार माथुरी, उप सचिव संतोष कुमार पांडेय, अयोध्या प्रसाद रावत, महिला सदस्य खुशबू कुमारी, दीपक कुमार पांडेय, सुरेश प्रसाद सिंह, रामचंद्र रावत, संतोष यादव आदि उपस्थित थे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर