गया में गत 16 वर्षों से लागातार जन-कल्याण के हित में कार्यरत बोधगया स्थित सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा फिर से नई पहल की जा रही है जिसके तहत गाँव-गाँव मे जाकर शराब नही बनाने और न ही पीने के लिए लोगों के बीच संस्था चेयरमैन विवेक कल्याण व टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही ग्रामीणों को उपहार स्वरूप जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय प्रबंध कराया जा रहा है।जिसमें हथियार,नीमा, चोरहा,भोलाविघा व अन्य कुछ गाँवों को चीन्हिगत किया गया है। पिछले गत वर्ष भी शराब मुक्ति के प्रोत्साहन में 200 लोगों के बीच रिक्शा दिया गया था।इसी कड़ी के आवाह्न में नगर परिषद ग्राम हथियार में शपथ-समारोह व ग्रामीण जिसमें बुजुर्ग श्रेणी के लोग पुरुष,महिला व युवाओं सहित 500 लोगों के बीच जागरूकता हेतू इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोधगया थाना अध्यक्ष रूपेश सिन्हा की अगुवाई में ट्रस्ट चेयरमैन विवेक कल्याण द्वारा सर्वप्रथम खादा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। ततपश्चात उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए जागरूकता हम फैलायेंगे नशे को जड़ से मिटायेंगे इसके साथ ही ट्रस्ट चेयरमैन द्वारा शराब नही बनाने वाले गाँव को स्वच्छ शौचालय का निर्माण उपहार स्वरूप कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे और सिलाई सीखने वाले लड़कियों के बीच में गर्म कपड़ा (जैकेट) वितरण किया गया! इस जागरूकता अभियान में उपस्थित मांझी समाज के अध्यक्ष जग्गू मांझी, जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश कु वर्मा, असफर खान, मुस्लिम समाज के अध्य्क्ष जुबेर खान व स्कूली शिक्षक विनय प्रसाद,पवन कु किंकर,संदीप कु,उदय सिंह,सोनम सिन्हा, नायला खातून,अंजलि कुमारी,संगीता कुमारी,जुली खातून की भागीदारी सराहनीय रही।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर