गया में कांग्रेस पार्टी, किसान कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल एवम् इंटक के संयुक्त तत्वावधान में सूबे में खाद की घोर किल्लत एवम् कालाबाजारी दूर कराने की मांग को लेकर स्थानीय जवाहर टाऊन हॉल के समक्ष स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर विरोध मार्च निकाला गया है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, किसान कांग्रेस अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, इंटक के राज्य सचिव फिरोज रजा, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, मोसाफिर यादव, मो असरफ इमाम, अरुण कुमार पासवान आदि प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा की सम्पूर्ण बिहार में विगत कई महीने से यूरिया एवम् डी ए पी खाद की घोर किल्लत एवम् कालाबाजारी से किसान त्राहि, त्राहि कर रहे है, सरकार खाद पर मिलने वाली सब्सिडी पहले ही खत्म कर चुकी है, तथा अब किसान, मजदूर एक, एक बोरा खाद के लिए दिन, दिन भर भूखे प्यासे लाइन में खड़े रहते है, उस पर भी उन्हे खाद नहीं मिल पाती नेताओं ने कहा की अभी गेंहू की बुआई शुरू है, लेकिन किसानों को डी ए पी खाद नहीं मिल रहा है, धान के फसल के समय में भी खाद नहीं मिलने से पैदा कम हुआ है। नेताओं ने कहा की अब पंचायत चुनाव भी समाप्त होने को है, यदि एक सप्ताह के अंदर खाद की किल्लत एवम् कालाबाजारी दूर नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी गांव, गांव आंदोलन शुरू कर देगी।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता