जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 लिपपटवा मोड़ पर आज संध्या एक बाइक सवार को सोनो पुलिस द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । बताते चलें कि सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक सवार व्यक्ति बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर झारखंड से जमुई की ओर जा रहा है सूचना मिलते ही गस्ती में मौजूद एसआई मुकेश कुमार दल बल के साथ लिपटवा का मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान शुरू कर दिए । जांच के दौरान एक बाइक पर सवार सोनू कुमार पिता मणिकांत गोस्वामी को अपाची गाड़ी जिसका नंबर बी आर 21 एल 7679 के साथ एक बैग मे 22 ,875 लीटर शराब विभिन्न कंपनी का पकड़ लिया गया । जबकि एक व्यक्ति जो बाइक पर पीछे बैठा हुआ था भागने में सफल रहा । जिसमे ऑफिसर चॉइस 375ml का 42 बोतल , ब्लेनडर 750 एम एल का 8 बोतल , ओल्ड मोक 375ml का 3 बोतल । सभी को सोनो थाना लाकर आवश्यक कागजी कानूनी कार्रवाई करने के बाद गाड़ी और शराब को जप्त कर लिया गया जबकि सोनू कुमार को जेल भेज दिया जाएगा ।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान