जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में बिजली चोरी के आरोप में कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया बताते चलें कि सोनो और चरका पत्थर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई । इसकी जानकारी देते हुए झाझा सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार दुबे ने बताया कि बिजली की चोरी करने वालों पर सख्त कदम उठाई जा रही है । जिसके तहत आज एक टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा सोनो थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर के गुड्डू यादव, ग्राम अगाहारा विजय साह, तथा चरकापत्थर थानाक्षेत्र के ग्राम महेश्वरी के कृष्ण विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, ग्राम भेलुआ का खुदुश मियां, मुस्तकीम अंसारी, ईसाक अंसारी, जमील अंसारी, सभी के विरुद्ध चरकापत्थर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही कुल मिलाकर सभी को दो लाख अठ्ठासी हजार तीन सौ छ़ रुपए की जुर्माने की राशि की भरपाई करनी होगी । जिसके कारण बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मची हुई है, इस मौके पर उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार दुबे कनिय विधुत अभियंता , रौशन कुमार , मानव बल विनोद कुमार मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे
।