गया तमिलनाडू के कुन्नूर में भारतीय सेना के सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर MI 17V5 जिस पर तीनों सेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित चौदह सैन्य अधिकारियों सवार थे उसके क्रैश की दर्दनाक घटना से 11 शव मिलें हैं जिससे सम्पूर्ण भारत वासी स्तब्ध एवम् शोकाकुल है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर प्रसाद, मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, कांग्रेस वर्कर्स कमिटी के जिलाध्यक्ष असरफ इमाम, फिरोज रजा, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, अमित कुमार, आदि चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कैंडल जलाकर एक मिनट का मौन रखा तथा ईश्वर से प्रार्थना किया की इस दुख की घड़ी में इनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे। नेताओं ने कहा की देश के अति विशिष्ट लोगो के लिए बेहतर तकनीक से निर्मित हेलीकॉप्टर के कैश होने एवम् तीनों सेना के चीफ सहित अन्य सैन अधिकारियों को लेकर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर का क्रैश होना बेहद गंभीर विषय है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की आवश्यकता है। नेताओं ने शहीद जांबाज सेना के अधिकारियों के शहादत को सलाम करते हुए कहा की देश हमेशा इनकी शहादत को याद रखेगी।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल