गया अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गया में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई है इस बैठक में सर्वप्रथम डॉक्टर प्रेम कुमार नगर विधायक के उपस्थित में सभी शिक्षक एवं सभी कर्मचारियों का बारी-बारी से परिचय किया गया है उसके बाद विद्यालय में छात्रों की नामांकन की स्थिति एवं उसके सापेक्ष में आज की उपस्थिति शिक्षकों की कुल संख्या एवं आज शिक्षकों की उपस्थिति यादी के बारे में चर्चा किए और जानकारी प्राप्त किए है इसके बाद भौतिक संसाधन में कूल शिक्षण कार्य में प्रयुक्त कमरों की संख्या प्रयोगशाला कच्छ की संख्या पुस्तकालय कक्ष की स्थिति के बारे में बारी बारी से जानकारी प्राप्त किया है
आज विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की पहली बैठक में नियमानुसार विधायक इस विद्यालय के अध्यक्ष होते हैं एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर प्रसाद विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन सचिव होते हैं आज की बैठक में यह दोनों पदाधिकारी मिलकर तीसरे क्रमांक पर सरकारी प्रतिनिधि के रूप में दुर्गा यादव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को चयन किया गया है
अगली बैठक में उपरोक्त तीनों समिति के सदस्यों के द्वारा क्रमांक 6 एवं क्रमांक 7 जो शिक्षा प्रेमी सदस्य एवं अनुसूचित जनजाति महिला सदस्य का चयन किया जाएगा,
आज के बैठक में विद्यालय के कोश की जानकारी प्राप्त की गई है विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विद्यालय विकास कोष में कुल ₹800000 एवं छात्र कोष में लगभग ₹1100000 की जानकारी दी गई है
नगर विधायक प्रेम कुमार ने विद्यालय विकास को से प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का सूची बनाने के
निर्देश दिया गया है
साउंडलेस जेनरेटर बिजली बिल का भुगतान, नगर निगम होल्डिंग टैक्स का भुगतान पर भी चर्चा की गई है इसके बाद नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने छात्राओं से रूबरू होने के लिए वर्ग कक्ष में गए एवं बारी बारी से छात्राओं से विद्यालय की पढ़ाई एवं विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की गई है छात्राओं ने विधायक से विद्यालय में उपलब्ध शौचालय को आकर्षक एवं जीर्णोधार शुद्ध पेयजल के लिए और एक आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने की बात कही है वही कंप्यूटर क्लास नियमित रूप से कराने की बात कही है सभी वर्ग कक्ष में वाइट बोर्ड सभी वर्ग कक्ष में और पंखा कंप्यूटर कक्ष में के लिए अलग से इनवर्टर आदि की मांग की गई है विधायक ने सभी समस्याओं को पूरा करने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रचार दिवाकर प्रसाद को निर्देश दिया गया है इस अवसर पर विधायक के साथ समाजसेवी संजीव कुमार पवन चौदह उर्फ संजय प्रसाद,मध्य मंडल अध्यक्ष भाजपा ऋषि लोहानी, महामंत्री सूरज सेठ, जाने-माने शिक्षक एवं शिक्षा वेद महेश प्रसाद विद्यार्थी के अलावे विद्यालय के शिक्षक राम जन्म प्रसाद यादव , मुनव्वर याद बेगम, डॉ मुकेश कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ अनुराधा गौतम, रश्मि कुमारी बबीता, प्रीति कुमारी, इंद्रजीत कुमार, राकेश रोशन, ताज आलम ,अभिषेक कुमार यादी मौजूद थे
सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद
सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद