गया मे आज अफसर प्रशिक्षण अकादमी में बुधवार को 20वीं पासिंग आउट परेड के पूर्व विजय ऑडिटोरियम में अवॉर्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवॉर्ड सेरिमनी समारोह में एक साल प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया है अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में 20वीं पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली है इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर के जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे.जिसमें प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को ओटीए गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी के द्वारा सम्मानित किया गया है अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में 20 वीं पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को आयोजित है. इस भव्य पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह वार मेमोरियल सर्विस मल्टी एक्टिविटी डिस्पले ,परेड एवं पिपिंग सेरेमनी है.मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम जिसमें जिम्नास्टिक्स, पीटी डिस्प्ले, माइक्रोलाइट फ्लाइंग,घुड़सवारी प्रदर्शन,मलखंब डिस्प्ले, बैंड डिस्प्ले एवं आतिशबाजी शामिल है.ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी में एक साल की ट्रेनिंग पूरा कर ली है. वह पासिंग आउट परेड में पास आउट होंगे. इस पासिंग आउट परेड में कुल जैंटलमैन कैडेटों की संख्या 108 है जिसमें 99 भारतीय और 9 विदेशी कैडेट्स शामिल होगा. वैश्विक महामारी के निर्देशों एवं नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड एवं पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के गवाह बनने वाले सम्मानित अभिभावक, असैन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य स्थानीय लोग आमंत्रित किए गए हैं. 20 वीं पासिंग आउट परेड के निरीक्षण अधिकारी सह मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के.जोशी उत्तम युद्ध सेवा मेडल अति विशिष्ट सेवा मेडल वीर चक्र सेना मेडल एडीसी जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उत्तरी कमान शामिल होंगे.
अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती
अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती