गया आज गया जिले में पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के तहत आज दशम एवं अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक, स्वच्छ-निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा मोहनपुर एवं बाराचट्टी प्रखंड में पंचायत चुनाव का जायजा लिया गया, इन दोनों प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया है। मोहनपुर के दर्जनों दुरस्थ एवं दुर्गम मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है। दोनों प्रखंडों में मतदान का निर्धारित समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया था उसके बाद भी काफी मतदान होने की सूचना प्राप्त हुआ है जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गया जिला का दसवा और अंतिम चरण का पंचायत आम चुनाव शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ हैहै। आगे जिलाधिकारी ने बताया कि मोहनपुर तथा बाराचट्टी जैसे नक्सल प्रभावित प्रखंडों में बहुत ही अच्छी वोटिंग हुई है। इसमें महिलाओं एवं युवाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह एवं जोश देखा गया है। आगे बताए कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की अच्छी एवं कड़ी व्यवस्था की गई है जिसके कारण मतदान करने में किसी भी मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हुई है।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अंतिम चरण के मतदान में कई स्तरों का सुरक्षा व्यवस्था की गई थी आज उसके फलस्वरूप शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है इसके साथ ही अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दोनों प्रखंडों में चेक पोस्ट एवं बॉर्डर सीलिंग पर सघन जांच की व्यवस्था की गई थी जिसके कारण आज का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है।
गया जिला पदाधिकारी द्वारा आज मोहनपुर प्रखंड के दूरस्थ एवं दुर्गम दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। मोहनपुर प्रखंड के मटिहानी, सिरियावां, लखैपुर, केंदुआरी, अंबातरी, केवला, अमकोला इत्यादि पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। सबसे पहले राजकीय मध्य विद्यालय मटिहानी के मतदान केंद्र संख्या 52 एवं 53, राजकीय मध्य विद्यालय इटवा के मतदान केंद्र संख्या 48, 49 एवं 50, आंगनवाड़ी केंद्र केनारी, राजकीय मध्य विद्यालय इटवा, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह, उच्च माध्यमिक विद्यालय लखैपुर, डॉ० रामप्यारे सिंह उच्च विद्यालय केंदुआरी के मतदान केंद्र संख्या 79, प्राथमिक विद्यालय मंजूरा, प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर, प्राथमिक विद्यालय सिंधुगढ़ के मतदान केंद्र संख्या 231 एवं 232, मध्य विद्यालय टेलवाटांड़ (सिंधुगढ़) के मतदान केंद्र संख्या 233, प्राथमिक विद्यालय केवला, प्राथमिक विद्यालय तीनतरवा, प्राथमिक विद्यालय झरना, प्राथमिक विद्यालय रामचक के मतदान केंद्र संख्या 225, राजकीय मध्य विद्यालय मटगढ़हा, मध्य विद्यालय मासौंधा सहित अन्य मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए मतदाताओं से मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त किया है। वहाँ पर लाइन में खड़े मतदाताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान की अच्छी व्यवस्था की गई है और सुरक्षा बलों की अच्छी व्यवस्था के कारण हमलोगों को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है फिर दुसरी
मतदान केंद्र बाराचट्टी के प्राथमिक विद्यालय मौनियातरी, मध्य विद्यालय भलुआचट्टी, मध्य विद्यालय घोड़सर इत्यादि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान कार्य का जायजा लिया गया है जिलाधिकारी एंव वरिय पुलिस अधीक्षक के द्वारा मालूम हो की मोहनपुर* प्रखंड में कुल 18 पंचायत हैं, जहां 1,41,087 मतदाता हैं, जिसमे 72,807 पुरुष मतदाता, 68278 महिला मतदाता एवं 2 अन्य मतदाता हैं। कुल 1,684 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव हेतु नामांकन किया गया है जिसमे मुखिया पद के लिए 130 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1,200, पंचायत समिति पद के लिए 149, सरपंच पद के लिए 107 एवं पंच पद के लिए 391 उम्मीदवार हैं। इस प्रखंड में मतदान हेतु 244 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, *कुल 72.5% मतदान हुए, जिसमें पुरुष 70% एवं महिला 76% ने अपना मतदान किए हैं आज
वही बाराचट्टी* प्रखंड में 13 पंचायत हैं, जहां 95,486 मतदाता हैं, जिसमे 48,836 पुरुष मतदाता, 46,650 महिला मतदाता हैं। कुल 1,370 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव हेतु नामांकन किया गया है, जिसमे जिला परिषद पद के लिए 27 उम्मीदवार, मुखिया पद के लिए 91 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 822, पंचायत समिति पद के लिए 113, सरपंच पद के लिए 70 एवं पंच पद के लिए 247 उम्मीदवार हैं। इस प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 182 है, *कुल 78% मतदान हुए, जिसमें पुरुष 75.5℅, और महिला 82% ने अपना मतदान किए/
जिला पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मोहनपुर/बाराचट्टी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी थे।
सोनो (जमुई):-मतदाता शिविर का बीडीओ ने किया विशेष निरीक्षण
सोनो (जमुई):-मतदाता शिविर का बीडीओ ने किया विशेष निरीक्षण