गया में भी एक ऐसी खबर आ रही है की भारत में जिस तरह करोना वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री,बिहार के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा करोना टिका लगे उसी क्रम में गया के बोधगया में सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के विवेक कल्याण के द्वारा जागरुक किया गया है लोगों को टिका लगाए फिर छाता एवं भोजन समाग्री पाए, विवेक कुमार कल्याण के नयी पहल में अब उपहार के रूप में छाता, साडी, चप्पल भी शामिल हैं
सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट विवेक कुमार कल्याण द्वारा एवं साथ सहयोगी राज कुमार अग्रवाल राजू भैया के साथ आज खजवत्ती के लूटन बीघा गांव में वैक्सीन लिए लोगो को वैक्सीन प्रमाणित पत्र दिखाने के बाद उपहार के रूप में छाता,साडी, चप्पल, राशन सामग्री दिए है ट्रस्ट के पहल द्वारा अभी तक पांच हज़ार लोगो ने वैक्सीन लगा कर उपहार लें कर जा रहे हैं हैं इसके साथ में राजकुमार अग्रवाल जी गया द्वारा 200 बच्चे लोगो को खाना भी खिलाया गया है इस कार्य में शशिकांत मिश्रा जी, बिश्वजीत जी, साकेत सिंह, पप्पू सिंह एवं सिंकदर उपस्तिथ थे
सोनो (जमुई):-एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल
एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल