गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मद्य निषेध, भूमि विवाद, अतिक्रमण, लोक शिकायत एवं विधि व्यवस्था संबधी मामलों की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है।आज के बैठक में जिला पदाधिकारी ने मद्य निषेध एवं भूमि विवाद पर विशेष जोर देते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गया जिले में मद्य निषेध तथा जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी प्रभावी कार्रवाई करें। इस संबंध में कहा कि जिले के बड़े-बड़े होटलों, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस सहित ऐसे स्थानों, जहां लोग काफी संख्या में ठहरते हैं वहां शराब को लेकर छापामारी नियमित रूप से करें। आगे जिलाधिकारी ने वरीय उप समाहर्ता तथा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों से संबंधित कोर्ट का नियमित रूप से सुनवाई करें ताकि लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र किया जा सके। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यह पता लगाने की कोशिश करें कि शराब की बड़ी रिकवरी मामले में खेप कहां से भेजे जाते हैं तथा इसमें किसकी संलिप्तता है और बड़े-बड़े शराब माफिया के नेटवर्क के उद्भेदन हेतु प्रभावी कार्रवाई करें।
इस बैठक में उपस्थित लोक अभियोजक से कन्विक्शन होने योग्य मामले की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि दोषी को सजा दिलाने हेतु प्रयास करें। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत द्वारा बताया गया कि इस सप्ताह ज़िला स्तरीय तथा अनुमंडल स्तरीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कुल 256 मामले में अतिक्रमण हटाये गए हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण के अधिक लंबित मामले वाले अंचल के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अतिक्रमण से संबंधित मामले का शीघ्र निष्पादन करते हुए निष्पादन प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें और आज के बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अंचलाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अतिक्रमण से संबंधित मामले पर कार्रवाई हेतु पूर्व के मामले की पूरी तरह समीक्षा कर लें ताकि पर्याप्त सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके। इसके साथ ही शराब के खेप में पकड़ने के उद्देश्य से अधिक से अधिक छापामारी करें तथा चेक पोस्ट एवं अन्य स्थानों जहां वाहन चेकिंग लगाया गया है वहां भी वाहनों का औचक जांच अवश्य करें। आगे सहायक आयुक्त उत्पाद को निदेश दिया गया कि शराब के मामले के पकड़े गए वाहनों की नीलामी समय-समय पर करते रहे हैं। इसकेसाथ ही जब्त किए गए शराब की खेप को विनष्टीकरण करने हेतु निरंतर कार्रवाई करते रहे हैं।आज के बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, टिकारी, शेरघाटी एवं नीमचक बथानी, गया जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, अपर लोक अभियोजक/लोक अभियोजक सहित और संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।