जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड के किसान भवन में थम्हन, बाबुडीह व चुरहेत पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया। वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम के पर्यवेक्षण में बीडीओ ने इन्हें पद और गोपनीयता के साथ शराब बंदी की शपथ दिलाई।वहीं शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन हुआ। थम्हन पंचायत में क्रांति देवी व चुरहेत पंचायत में प्रीति देवी निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुई तो बाबुडीह पंचायत में वोटिंग में सहजादी खातून, आरती देवी को पराजित कर उप मुखिया बनी। सहजादी खातून को 9 वोट मिले तो आरती देवी को 6 वोट प्राप्त हुए। उपसरपंच के लिए थम्हन पंचायत से सफीया देवी व चुरहेत पंचायत से सोभरा खातून निर्विरोध निर्वाचित हुई। वही बाबुडीह पंचायत में उपसरपंच के लिए वोटिंग हुआ। वोटिंग में मनोरमा देवी को 12 मत प्राप्त हुआ और उपसरपंच निर्वाचित हुई जबकि प्रतिद्वंदी रेणु देवी को 2 मत मिला। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय, रमन प्रताप, प्रणव शेखर, सुमन कुमार, भास्कर वर्णवाल आदि मौजूद थे।