गया में आज भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न सहित अनेक रत्नों से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी बाजपेई जी के 97वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है इस श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है। जयंती श्रद्धांजलि सभा बिहार प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता भारती कुमारी सुमन के द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में ऐसे व्यक्ति का उदय हुआ जो एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर देश के शिखर पुरुष के रूप में जाने गए हैं।देश के तीन बार प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिएवाजपेयी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, दूरसंचार में क्रांतिकारी योजना, शहरों से गांव तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत सड़क का निर्माण, राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन जैसे क्रांतिकारी योजनाएं साथ ही सर्व शिक्षा अभियान जैसे अनेक ऐतिहासिक राष्ट्रहित में भारत को स्वावलंबन बनाने में योगदान दिए जो आज उनके कार्य को देखते हुए करोड़ों देशवासी उनके जन्मदिन के मौके पर सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। श्रध्ये वाजपेयी संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी का भाषण सदैव हम सभी के राष्ट्र गौरव राष्ट्रभाषा के मंत्र के रूप में याद रहेगा।अटल जी जैसे कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर श्रध्ये अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किये।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर