जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिले के चर्चित दहियारी पंचायत अंतर्गत बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को बाबा झुमराज मंदिर में दर्शन कर चकाई विधानसभा,जमुई जिला,अंग क्षेत्र सहित समस्त बिहार वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था बाबा झुमराज से जुड़ी है।बाबा झुमराज स्थान को देश के पर्यटन मानचित्र पर लाकर इसको समग्र विकसित करना मेरी प्राथमिकता में है। मंत्री ने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर मंदिर के सौंदर्यीकरण व श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मंदिर के लिए मुख्य तोरण द्वार का निर्माण करवाने की बात कही।बाबा झुमराज मंदिर परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर व निर्माणाधीन बाबा झुमराज मंदिर का जायजा लिया। इसके बाद विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बरनार जलाशय परियोजना के निर्माण स्थल का भी जायजा लिया। कहा कि जल्द ही बरनार जलाशय परियोजना की बाधाओं को दूर कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।मौके पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, सीआरपीएफ बटिया के सहायक कमांडेंट एल वेनडेमो, मंदिर कमेटी के सचिव मोहन यादव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्णवाल, सदस्य जानकी सिंह, राजकुमार सिंह, राजकुमार यादव, छक्कन मांझी, भीम रजक, सत्यनारायण गुप्ता, संतोष पासवान, रेवा रविदास, प्रह्लाद वर्णवाल, महेश वर्णवाल, पंकज वर्णवाल, विनोद सोरेन, मनोज सिंह, लल्लू वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।