जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को प्रखंड के किसान भवन में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर महेश्वरी, रजौन व सोनो पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया। वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम के पर्यवेक्षण में बीडीओ ममता प्रिया ने इन्हें पद और गोपनीयता के साथ शराब बंदी की शपथ दिलाई।वहीं शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन हुआ।महेश्वरी पंचायत में सुधीर सिंह व सोनो पंचायत में गनी मियां निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुए तो रजौन पंचायत में लॉटरी में सहजादी खातून, सईदा खातून को पराजित कर उप मुखिया बनी। सहजादी खातून व सईदा खातून दोनों को सात सात वोट प्राप्त हुआ।एक मत रद्द हुआ। लॉटरी में सहजादी खातून उपमुखिया निर्वाचित हुई। उपसरपंच के लिए महेश्वरी पंचायत कुंदनी देवी,पातो खातून व अंजली देवी के बीच वोटिंग हुआ। कुंदनी देवी को 7 वोट,पातो खातून को 5 वोट व अंजली देवी को 1 वोट प्राप्त हुआ। कुंदनी देवी महेश्वरी पंचायत की उप सरपंच निर्वाचित हुई। रजौन पंचायत में तारा देवी व सबिया देवी के बीच वोटिंग हुआ। तारा देवी 10 वोट लाकर रजौन पंचायत की उपसरपंच बनी। यहां सबिया देवी को 5 वोट मिले।वही सोनो पंचायत में भी उपसरपंच के लिए वोटिंग हुआ। वोटिंग में सोनी कुमारी को 7 मत प्राप्त हुआ और उपसरपंच निर्वाचित हुई जबकि प्रतिद्वंदी रीना देवी को 6 मत मिला। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय, रमन प्रताप, प्रणव शेखर, सुमन कुमार, भास्कर वर्णवाल आदि मौजूद थे।