जमुई
सिकंदरा में नाश्ता बनाने के दौरान सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें सिकंदरा सरकारी हॉस्पिटल के समीप महादेव यादव के मकान में भीषण आग लग गई तथा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया एवं मकान के अंदर गोदाम में रखे कपड़े प्लास्टिक के खिलौने तथा अनाज जलकर पूरी तरह से राख हो गए बताया जाता है की आग के कारण लगभग ₹12 लाख का नुकसान हुआ बताया जाता है कि सिकंदरा बाजार स्थित सरकारी हॉस्पिटल के समीप महादेव यादव के मकान के किराएदार रूपा देवी सुबह नाश्ता बना रही थी तभी सिलेंडर में रिसाव होने लगा और आग लग गई आग लगने के बाद दो धमाका हुआ जिसमें मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया सूचना पाते ही मौके पर सिकंदरा थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साह ने दमकल की 3 गाड़ियों को भेजकर लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो मंजिला मकान में रखे कई सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे ।उसी मकान में किराए पर गोदाम रखे हुए अनिल राम बताते हैं जिनका छोटे-मोटे प्लास्टिक के खिलौने जग डिब्बा डिबीया की दुकान थी रो रो कर अपना हाल बयां करते हैं की कल ही किराएदार अनिल राम ने नवादा जिला से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का माल मंगवा कर गोदाम में रखवाया था जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
वही दूसरे किराएदार विवेक केसरी कहते हैं कि उसी मकान में उनका कपड़े का गोदाम आग के कारण उन्हें भी ₹2लाख का नुकसान हुआ है
सोनो (जमुई):-एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल
एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल