जमुई:जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पडने वाले सोनो थाना मे आज फिर से जनता दरबार लगाया गया।बताते चलें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दुरी बनाते हुए प्रशासन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । आज के इस जनता दरबार में अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में राजस्व अधिकारी और सोनो थाना के एएसआई मोहम्मद तय्यब के संयुक्त देख रेख मे किया जा रहा है । उनके साथ मौके पर एसआई एएसआई मोहम्मद सलीम और संजीव कुमार का सहयोग रहा । इसमें पहले के दो मामले थे जबकि एक मामला आज भी जमीनी विवाद के मामले आए हैं । जिसमें आज कुल तीन मामले की जांच कर उसे अगले तारीख के लिए बढा दिया गया है । सभी मामला अगले सप्ताह के लिए टाल दिया गया ।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता