जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पडने बाले अगहरा गाँव में कल रात्रि एक व्यक्ति की कुआँ मे डुबने से मौत हो गया ।बताते चलें कि मुन्ना यादव उर्फ ढोकल यादव उम्र करीब 56 वर्ष पिता स्व० पैरु यादव ग्राम अगहरा टोला तहवाला का.निवासी हैं ,और मुन्ना यादव को आँखों से कम दिखाई पडता था , जो सुबह कुआँ के नजदीक किसी आवश्यक कार्य हेतु गए थे । कि पैर फिसलने से वह कुँआ मे गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।देर रात तक नहीं लौटने के कारण परिजनों ने काफी खोजबीन किया परंतु नहीं पता लगने पर सभी जा कर सो गए । सुबह फिर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद उसका गमछा बगल के कुआँ मे दिखाई दिया जिससे सभी को पुरा विश्वास हो गया कि वह इसी कुआँ मे है ।परिजनों को जब तक उसकी खबर लगता काफी देर हो चुकी थी ।जिसके बाद ग्रामीणों की सहयोग से थाना को खबर किया गया ।तत्काल सोनो थाना एस आई उपेंद्र कुमार सिंह और बिजय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच करते हुए शव को कब्जे में लेकर जमुई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।इधर मृतक मुन्ना यादव अपने पिछे भरा पुरा परिवार छोड कर गया है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता