उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर सिटी में काली नदी रोड पर मनचलों का जमघट लगा रहता है । ये मनचले आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ करते रहते हैं। ऐसी छेड़छाड़ की घटनाओं पर पुलिस अनदेखी करते हुए कोई कार्यवाही नहीं करती।जिस कारण इन शौहदों के होंसलें बुलंद होने नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला सीटी में 2 दिन पहले सरेराह मनचलों ने घर लौटती महिला से छेड़खानी शुरू कर दी थी जब महिला ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उस महिला को सड़क पर गिरा – गिरा कर खुब पीटा मनचलों की पिटाई से पीड़ित महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इसकी सूचना जब स्थानीय पुलिस को दी तो स्थानीय पुलिस ने 4 मनचलों पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली मगर आज तक उन आरोपीयों की कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
देखना होगा कि पुलिस को कितनी बड़ी घटना का इंतजार है न जाने कब उन चारों आरोपीयों की गिरफ्तारी होगी।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी